शुब्राता मेमोरियल क्लासिक नेशनल पावरलिफ्टिंग एंड बेंचप्रेस चैंपियनशिप 2023 में सिल्वर मेडल जीतकरअंकुर कश्यप 10 तारीख को रेलवे स्टेशन पर पहुंचे रेलवे स्टेशन पहुंचने पर सभी ग्राम वासियों क्षेत्र वासियों ने फूल माला डालकर उनका इस्तकबाल किया आपको बता दें कि पावरलिफ्टिंग की नेशनल चैंपियनशिप 2023 रायगढ़ (छत्तीसगढ़) मै 5 जनवरी से लेकर 8 जनवरी तक चली जिसमें फाइनल में अंकुर कश्यप पुत्र मन्नू कश्यप ने सिल्वर मेडल जीता अंकुर कश्यप ने मीडिया से बातचीत में बताया कि उनका यह मेडल लाने का श्रेय उन्होंने अपने दोस्त घनश्याम व कोच सपना धीमान को दिया उन्होंने बताया कि गेम में एंट्री फीस 1500 रुपए थीजिसमें 5 तारीख से लेकर 8 तारीख तक का पूरा खर्चा चैंपियनशिप वालों की तरफ से किया गया रेलवे स्टेशन से अंकुर कश्यप को ढोल धमाकों के साथ सबबीरपुर गांव में लाकर स्वागत का प्रोग्राम रखा गया सभी ग्राम वासियों क्षेत्र वासियों ने अंकुर कश्यप की हौसला अफजाई की वहीं पर पहुंचे जितेंद्र राणा जिलाध्यक्ष उत्तर प्रदेश नवनिर्माण सेना,पंकज प्रधान करण सिंह राणा श्याम सिंह प्रधान ओम कुमार कश्यप समय सिंह कश्यप कमल प्रधान आदि लोगों ने सहयोग राशि देकर अंकुर कश्यप का मान बढ़ाया जितेंद्र राणा जी ने ₹11000 व पंकज प्रधान जी ने ₹2100 करण सिंह राणा ने ₹500 भेंट किए पंकज प्रधान जी ने कहा कि अंकुर कश्यप ने नेशनल में सिल्वर मेडल जीतकर हमारे गांव का नाम ऊंचा किया है हम आशा करते हैं कि यह और ज्यादा बुलंदियों को छुएं जितेंद्र राणा जी ने कहा कि ऐसे बालक बहुत कम होते हैं जो अपने गांव मां-बाप और क्षेत्र का नाम रोशन करते हैं इस मौके पर अमरदीप ओम कुमार कश्यप महावीर कश्यप ओमप्रकाश कश्यप घनश्याम रमेश कश्यप कमल प्रधान पंकज प्रधान जितेंद्र सिंह राणा श्याम सिंह प्रधान आदि सैकड़ों की संख्या में ग्रामवासी मौजूद रहे
रिपोर्टर ओमपाल कश्यप कुर्बान मलिक