उत्तराखंड लोक सेवा आयोग पेपर लीक मामले में विपक्ष सरकार पर हमलावर है कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने एक बार फिर प्रदेश सरकार के खिलाफ मौन व्रत रख कर युवा बेरोजगारों का समर्थन किया__ पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि लोक सेवा आयोग पेपर लीक मामला कोई छोटी घटना नहीं हो सकती पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार को इस मामले में विपक्ष को एक साथ लेकर चर्चा करनी चाहिए क्योंकि बात सिर्फ हाकम सिंह की नहीं है बल्कि अब उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की साख और विश्वसनीयता को बनाए रखना भी सरकार की नैतिक जिम्मेदारी बनती है उन्होंने कहा कि प्रदेश में जब बात पंतनगर यूनिवर्सिटी जैसे बड़े संस्थानों तक पहुंच गई है ऐसे में सरकार को कोई ना कोई ठोस कदम जरूर उठाना चाहिए।
रिपोर्टर – विनय सूद