
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा ने प्रेस वार्ता करते हुए बताया कि कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल इसके अलावा कांग्रेसी नेता प्रदीप टम्टा के साथ गैरसैंण की अनदेखी के विरोध में शांतिप्रिय ढंग से मौन व्रत रखने के लिए जब गैरसैंण गए तब प्रशासन द्वारा उन्हें भराड़ीसैंण में रोका गया जिस तरह से पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के साथ धक्का-मुक्की की गई है हम उसकी घोर निंदा करते हैं और हम आरोप लगाते हैं कि यह सब बताता है कि भारतीय जनता पार्टी ने गैरसैंण के मुद्दे को सिर्फ राजनीतिक रूप देने के लिए किया गैरसैंण को बीजेपी ने ग्रीष्मकालीन राजधानी बनाया एक दिन भी वहां सत्र नहीं चला है। माहरा ने कहा कि इस बार 26 जनवरी के दिन भी किसी भी मंत्री ने वहां पर जाकर झंडारोहण नहीं किया जो अपने आप में बताता है कि भारतीय जनता पार्टी की नियत खराब है।
रिपोर्ट – विनय सूद