
फर्जी डाक्टर्स बना कर मुख्य आरोपी इम्लाख ने 90 करोड़ से अधिक की सम्पति अर्जित की है. साथ ही आरोपी इम्लाख का नेटवर्क उत्तराखंड ही नही बल्कि देश के कई राज्यों में फैला हुआ था. इस मामले में अभी तक पुलिस ने 12 आरोपियों को अरेस्ट किया है जिसमे 7 डाक्टर्स, तीन भारतीय चिकित्सा परिषद के कर्मचारियों के साथ मुख्य आरोपी इम्लाख और उसका भाई शामिल है. वहीं मामले में पुलिस को इम्लाख से मिली जानकारी के मुताबिक यूपी, विहार के झारखंड और कई अन्य राज्यों में इम्लाख का फर्जीवाड़ा चल रहा था, जिसपर पुलिस अब सभी राज्यों से सम्पर्क कर रही है, साथ ही आरोपी इम्लाख की सभी राज्यों में स्थित भारतीय चिकित्सा परिषद के कर्मचारियों और अधिकरियों के साथ मिली भगत होने से फर्जी डाक्टर्स का रजिष्ट्रेशन भी आसानी से करवाता था, वहीं मामले में एसएसपी देहरादून दलीप सिंह कुंवर का कहना है कि मामले में सभी राज्यों से सम्पर्क किया जा रहा है,
रिपोर्ट–विनय सूद