उत्तराखंड

विकासनगर पुलिस ने 13 फरवरी को हुई एक व्यक्ति सन्तराम की हत्या मामले का खुलासा किया है

विकासनगर पुलिस ने 13 फरवरी को हुई एक व्यक्ति सन्तराम की हत्या मामले का खुलासा किया है… एसएसपी देहरादून दिलीप सिंह कुंवर ने बताया की मृतक संतराम की पत्नी ने अपने प्रेमी व उसके साथी के साथ मिलकर अपने पति की हत्या का षडयन्त्र रचा…. आरोपियों ने संतराम की हत्या कर हत्या को सडक दुर्घटना दर्शाने का षडयन्त्र किया गया वही मृतक की पत्नी इन्द्रा देवी ने अपने पति की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी, वही 13 फरबरी को पुलिस को सूचना मिली की सहिया रोड जजरेड के पास एक एक्सीडेन्ट हुआ है। हादसे मे गुमशुदा सन्तराम की पहचान हुई….जाँच मे पुलिस को मृतक के सीडीआर से एक संदिग्ध नम्बर, मिला यह नम्बर आशीष पुत्र मुकेश कुमार का था.पुलिस ने संदेह के आधार पर आशीष कुमार से सख्ती से पूछताछ करने पर उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया. आशीष ने बताया की उसने अपने साथी मुकेश के साथ मिलकर हथौडे से वार कर संतराम की हत्या की और उसके शव व मोटर साईकिल को सहिया रोड जजरेड के पास खाई में फेक दिया. और मृतक संतराम की पत्नी इन्द्रा देवी और उसके प्रेमी मुकेश द्वारा सन्तराम की हत्या की गयी थी. वहीं पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेशी के बाद जेल भेज दिया है

दिलीप सिंह कुंवर,एसएसपी, देहरादून

रिपोर्ट – विनय सूद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button