उत्तराखंड में 2023 में होने जा रहे नगर निकाय चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों की जनता के बीच में हलचल तेज हो गई है। तो वहीं दूसरी और अब एक बार फिर कांग्रेस द्वारा मलिन बस्तियों के मामले को जनता में भुनाने का काम किया जा रहा है। बता दे उत्तराखंड में भारी तादात में मलिन बस्तियां हैं और उन में हजारों की संख्या में लोग रह रहे हैं। वहीं अब इस को लेकर कांग्रेस द्वारा मलिन बस्तियों पर टैक्स लगाने की बात कही जा रही है। जिससे उन बस्तियों में रहने वाले लोगों को उसका मालिकाना हक मिल सके। कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता शीशपाल सिंह बिष्ट का कहना है कि कांग्रेस शासनकाल में मलिन बस्तियों को मालिकाना हक दिलाने का आदेश दिया गया था वहीं उन्होंने कहा कि इस सरकार को चाहिए कि प्रदेश में जितनी भी मलिन बस्तियां हैं मालिकाना हक देने के साथ ही उन्हें टैक्स के दायरे में लाया जाए।
रिपोर्ट -विनय सूद