दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के बाद उत्तराखंड की सियासत भी गर्मा गई है। आम आदमी पार्टी ने बदले की भावना से केंद्र सरकार पर कार्य करने का आरोप लगाया है….इसी के तहत देहरादून में आम आदमी पार्टी के सैंकड़ों कार्यकर्ताओं ने बीजेपी मुख्यालय का घेराव किया है।
पार्टी के वरिष्ठ नेता डा आरपी रतूडी के नेतृत्व में यह विरोध प्रदर्शन किया गया…..डा आरपी रतूडी का आरोप है कि मोदी सरकार दिल्ली में हो रहे ऐतिहासिक कार्यों से डर गई है….और बदले की भावना से कार्रवाई कर जबरन मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी की गई है। वहीं बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता वीरेंद्र बिष्ट ने आम आदमी पार्टी के इन सभी आरोपों का खंडन करते हुए कहा कि भ्रष्टाचार करने वाले जेल में जाएंगे….सरकार कोई बदले की भावना से कार्रवाई नहीं कर रही है।
रिपोर्ट – विनय सूद