सेवानिवृत्त स्वास्थ्य कार्यकर्ता संगठन ने सीएमओ दफ्तर के कर्मचारियों पर एरियर भुगतान न करने का आरोप लगाते हुए धरना-प्रदर्शन किया। इस दौरान सीएमओ डॉ. संजय जैन ने संगठन के प्रतिनिधिमंडल से बात की। सीएमओ ने आश्वासन दिया कि 112 सेवानिवृत्त कर्मचारियों के एरियर भुगतान के बिल कोषागार को भेज दिए गए हैं। करीब 47 पूर्व कर्मचारियों के बिल तकनीकी कारण से अभी नहीं बन पाए हैं। जल्द ही आगे की प्रक्रिया भी पूरी होगी।
सेवानिवृत्त स्वास्थ्य कार्यकर्ता संगठन के संरक्षक कर्मानंद उनियाल ने बताया कि सीएमओ के आश्वासन पर फिलहाल धरना स्थगित कर दिया गया है। अगर जल्द सभी पूर्व कर्मचारियों का भुगतान नहीं हुआ तो आंदोलन किया जाएगा। अध्यक्ष रतन सिंह ने बताया कि उन्होंने 10 साल कोर्ट में एरियर भुगतान की लड़ाई लड़ी है। कोर्ट से मामला जीतने के बाद उत्तराखंड में करीब 4000 सेवानिवृत्त कर्मचारियों को साढ़े तीन से पांच लाख रुपये का एरियर मिलना है। देहरादून में करीब 200 पूर्व कर्मचारियों को इसका लाभ मिलेगा। सुप्रीम कोर्ट से आदेश होने के बाद स्वास्थ्य सचिव ने भी जिलों के सभी सीएमओ को एरियर भुगतान के आदेश दिए थे, इसके बावजूद सीएमओ दफ्तर से अभी तक एरियर भुगतान के बिल कोषागार नहीं भेजे गए हैं। इस मौके पर भरत सिंह तोपवाल, मोहन लाल रतूड़ी, ज्ञान सिंह राणा शामिल रहे।