चारधाम यात्रा के दौरान जोशीमठ में भू-धंसाव से प्रभावित मार्ग पर यातायात एक साथ नहीं चलाया जाएगा। यहां से एक-एक कर वाहनों को भेजा जाएगा ताकि क्षतिग्रस्त मार्ग पर दबाव न पड़े। इस व्यवस्था के लिए शहर के दोनों ओर चेक पोस्ट और अस्थायी पार्किंग बनाई जाएगी। दबाव बढ़ने पर लोग अपने वाहनों को वहां पार्क भी कर सकेंगे।
चारधाम में से एक प्रमुख धाम बदरीनाथ जाने के लिए जोशीमठ से गुजरना होता है। इसके अलावा कोई अन्य मार्ग इस धाम तक पहुंचने के लिए नहीं है। बीते दिनों जोशीमठ में आई दरारों ने शहर के बीचोंबीच प्रमुख मार्ग को भी प्रभावित किया है। बड़ी-बड़ी दरारें आने से मार्ग बुरी तरह क्षतिग्रस्त है। हालांकि, पिछले दिनों इन दरारों को अस्थायी तौर पर भरा भी गया है। लेकिन, माना जा रहा है कि यह मार्ग अभी भारी यातायात का दबाव नहीं झेल सकता है। लेकिन, वैकल्पिक मार्ग न होने के कारण इसी का इस्तेमाल करना मजबूरी है।
ऐसे में पुलिस ने यातायात के मद्देनजर तैयारियां भी की हैं। आईजी गढ़वाल रेंज करन सिंह नगन्याल ने बताया कि इसके लिए एक तरफ मारवाड़ी और दूसरी ओर जहां मुख्य मार्ग खत्म होता है, वहां ट्रैफिक चेक पोस्ट बनाई जाएगी। यहां वाहनों रोका जाएगा। इसके बाद एक-एक कर वाहनों को जोशीमठ से गुजारा जाएगा ताकि मार्ग पर अत्यधिक दबाव न पड़े। ये दोनों जगहें ऐसी हैं, जहां बड़े मैदान भी हैं।