गैरसैण में शुरू हो रहे उत्तराखंड विधानसभा के बजट सत्र के लिए एक और जहां राज्य सरकार इस सत्र को ऐतिहासिक बनाने की तैयारी कर रही है. वहीं विपक्ष ने सदन से लेकर सड़क तक सरकार को घेरने की रणनीति तैयार की है, 13 मार्च को कांग्रेस कार्यकर्ता विधानसभा सत्र के दौरान भराड़ीसैंण पहुंचकर विशाल मार्च निकालेंगे और अपना विरोध दर्ज कराएंगे। कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता गरिमा दसोनी का कहना है कि सरकार ने 2021 मार्च के बाद से गैरसेंण का रुख ही नही किया गैरसेंण की अनदेखी सरकार द्वारा होती रही लेकिन सरकार अब बजट सत्र गैरसेंण में कराने जा रही है। उन्होंने कहा कि अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का राष्ट्रीय आह्वान है कि अपने प्रदेश में हर कांग्रेस जन राजभवन का घेराव करेगा गौतम अदानी प्रकरण में जिस तरह से केंद्र सरकार की चुप्पी है जिसके विरोध में कॉन्ग्रेस हर प्रदेश में राजभवन का घेराव करने जा रही है लेकिन 13 मार्च को गैर सेंड में बजट सत्र होना है जिसके लिए प्रदेश अध्यक्ष करण महारा द्वारा पहल करते हुए राष्ट्रीय मुद्दों के साथ-साथ प्रदेश के मुद्दों पर राजभवन घेराव की जगह विधान भवन भराड़ीसैंण घेरने का निर्णय लिया है ।
रिपोर्ट – विनय सूद
कैमरामैन – रोहित