
भरत सिंह उजाले जी के नेतृत्व में सर्व समाज कल्याण समिति उत्तर प्रदेश के आह्वान पर मुलला नगराजपुर मैं किया गया भाईचारा सम्मेलन
खबर-शुक्रवार 17 मार्च को मुलला नगराजपुर मैं भरत सिंह उजाले प्रदेश अध्यक्ष द्वारा सर्व समाज कल्याण समिति के बैनर तले भाईचारे सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता शफीक अहमद जी ने की भाईचारा सम्मेलन के प्रोग्राम मे डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की मूर्ति स्थापना को लेकर बात रखी गई
जिसमें सभी ने मंच के माध्यम से अपनी अपनी बातें रखी उन्होंने अंबेडकर साहब के जीवन संघर्ष के बारे में विस्तार पूर्वक बताया भरत सिंह उजाले जी ने बताया कि यहां पर भीमराव अंबेडकर की मूर्ति स्थापना के लिएजमीन खाली पड़ी है उसमें एक सुंदर भवन व मूर्ति की स्थापना के लिए जोर दिया वहां पर पहुंचे बसपा नेता अजब सिंह,समाजवादी नेता सरफराज खान,इसरार प्रमुख, जयराम गौतम महामंत्री बौद्ध ननेलाल वर्मा,सरदार गुरप्रीत सिंह ने अपनी बात रखी इस मौके पर
टेकचंद कपिल,रमेश सहगल, प्रधान प्रेमदास,रामदास गौतम,अतर सिंह,मुस्तकीम मोबीन,प्रदीप मांगेराम रामलाल, सुदेश गोतम,दिनेश मौजूद रहे