जमरानी बांध परियोजना को केंद्रीय वित्त मंत्रालय ने प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना में शामिल करने के प्रस्ताव को स्वीकृति दे दी है। इस पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया है। अब जल्द ही उत्तराखंड में महत्वाकांक्षी जमरानी बांध परियोजना अब जल्द ही आकार लेगी। आपको बता दें कि केंद्रीय जलशक्ति मंत्रालय ने पिछले साल इस परियोजना के लिए प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के तहत 2584.10 करोड़ रुपये की सैद्धांतिक स्वीकृति प्रदान की थी। इसमें 90 प्रतिशत अंशदान केंद्र सरकार और 10 प्रतिशत अंशदान राज्य सरकार को देना होगा। गौरतलब है कि इस परियोजना का खाका वर्ष 1975 में खींचा गया था। 1981 तक वहां बैराज व नहरों के कार्य हुए, लेकिन बांध का निर्माण नहीं हो पाया था।
रिपोर्ट – विनय सूद
कैमरामैन – रोहित