उत्तर प्रदेश

चिलकाना जैन समाज द्वारा महावीर जयंती के उपलक्ष में नगाडों व रथ झांकियों के साथ निकाली गई भव्य शोभायात्रा

सोमवार 3 अप्रैल को कस्बा चिलकाना मुख्य गलियों से होकर महावीर जयंती के उपलक्ष में जैन समाज द्वारा शोभा यात्रा निकाली गई जिसमें आपस में मिलजुल कर रहने व जाति धर्म में ना बटने का संदेश दिया शोभायात्रा में विनय कश्यप जायर हुसैन उर्फ चांद मियां चेयरमैन मुख्य अतिथि रहे शोभायात्रा में सभी लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और शोभा यात्रा की शोभा बढ़ाई शोभायात्रा में जलपान की व्यवस्था की गई जगह जगह लोगों ने शोभायात्रा का फूलों से डालकर स्वागत किया आपको बता दें कि चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तिथि को महावीर जयंती मनाई जाती है इस दिन जैन धर्म के लोग 24वें तीर्थंकर भगवान महावीर का जन्मोत्सव मनाते हैं. कहा जाता है कि भगवान महावीर करीब 599 ईसा पूर्व बिहार के कुंडलपुर के राज घराने में जन्में थे. इनका बचपन का नाम वर्धमान था. 30 साल की उम्र में इन्होंने राजपाट त्यागकर संन्यास धारण कर लिया था और आध्यात्म की राह पर चल दिए थे

इस मौके पर वरिष्ठ समाजसेवी बब्बल जैन बालकिशन शर्मा इंतजार बैग श्याम कुमार सैनी राजेश सिंघल राजीव गुप्ता अनूप जैन मोंटू जैन मरगूब यूनुस कुरैशी सभासद अमजद सभासद श्यामनाथ शर्मा सचिन जैन पत्रकार प्रमोद जैन राकेश जैन सुरेश जैन लियाकत कुरैशी वरिष्ठ समाजसेवी मौजूद रहे

रिपोर्टर ओमपाल कश्यप कुर्बान मलिक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button