
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने राज्य में रेल कनेक्टिविटी बढ़ाने के साथ देहरादून से सहारनपुर वाया मोहंड रेल लाइन परियोजना का प्रस्ताव केंद्र सरकार के समक्ष रखा। साथ ही हरिद्वार से वाराणसी तक वंदे भारत ट्रेन, टनकपुर-देहरादून के लिए जनशताब्दी और दिल्ली से रामनगर के लिए शताब्दी एक्सप्रेस चलाने, रामनगर-हरिद्वार-देहरादून सीधी रेल सेवा संचालित करने की मांग रखी।
मंगलवार को दिल्ली में सीएम ने केंद्रीय रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव से मुलाकात कर चर्चा की। सीएम ने दून से सहारनपुर को मोहंड होते हुए रेलवे से जोड़ने के लिए टनल आधारित रेल लाइन की संभावनाओं को लेकर सर्वे कर परियोजना को स्वीकृत देने का आग्रह किया। रेल लाइन बनने से दून से सहारनपुर तक ट्रेन का सफर कम होने से समय बचेगा।
अभी तक दून से हरिद्वार, लक्सर, रुड़की होते हुए ही सहारनपुर ट्रेन से पहुंचते हैं, जिसमें साढ़े तीन घंटे का समय लगता है। ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजना में अपनाई जा रही टनल प्रणाली के समान ही दून से सहारनपुर को मोहंड होते हुए रेलवे लाइन का सर्वे कराया जाए। सीएम ने ऋषिकेश-उत्तरकाशी रेल लाइन परियोजना का शीघ्र परीक्षण कराकर निर्माण की स्वीकृति देने का अनुरोध किया।