उत्तराखंड में 22 अप्रैल से शुरू हो रही चार धाम यात्रा में संबंधित विभागों द्वारा की गई तैयारियों को लेकर पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री सतपाल महाराज ने अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। इस बैठक में पाटन मंत्री सतपाल महाराज ने चार धाम यात्रा के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को दी जाने वाली सभी सुविधाओं को लेकर अधिकारियों से अब तक के किए गए काम को लेकर जानकारी ली साथ ही संबंधित विभागों के अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश भी दिए_ पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि पिछले साल हुई चार धाम यात्रा में जो भी अव्यवस्था देखने को मिली थी उनको दुरुस्त किया जा रहा है उन्होंने कहा कि पिछले साल हेली सर्विस में टिकटों की कालाबाजारी की खबरों को ध्यान में रखते हुए सुधार किए गए हैं जबकि केदारनाथ में घोड़ों खच्चरों की मौत पर भी इंतजाम करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। पर्यटन मंत्री ने कहा कि इस साल होने वाली यात्रा में सरकार की प्राथमिकता है कि आने वाले सभी श्रद्धालुओं को सभी सुविधाओं के साथ दर्शन कराएं।
रिपोर्ट – विनय सूद