उत्तराखंड में स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में राज सरकार ने एक और बड़ी सफलता हासिल की है अब हेल्थ एटीएम मशीन के जरिए महज 5 मिनट के भीतर आम व्यक्ति को उससे संबंधित सभी जरूरी जांचें कराने के साथ ही रिपोर्ट भी मिल सकेगी खास बात यह भी है कि इन रिपोर्ट्स को प्रतिष्ठित हॉस्पिटल और डॉक्टर द्वारा स्वीकार भी किया जाता है राजधानी देहरादून के सचिवालय में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी स्वास्थ्य मंत्री धनसिंह रावत स्वास्थ्य सचिव डॉ राजेश कुमार ने नई मशीनों का उद्घाटन किया इस मौके पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का कहना है कि इन मशीनों से चार धाम यात्रा मार्ग के साथ ही आदि कैलाश मार्ग पर भी इस मशीन को स्थापित किया जाएगा वही सचिव स्वास्थ्य का कहना है कि यह मशीनें सीएसआर के तहत आई हैं लिहाजा जांच से पूरी तरह निशुल्क की जाएंगी।
रिपोर्ट – विनय सूद
कैमरामैन – रोहित