
जिलाधिकारी देहरादून डॉ सोनिका की अध्यक्षता में ऋषिपर्णा सभागार कलेक्टेट में जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान कुल 92 शिकायतें आई.. जिनमें बिजली, पानी, शिक्षा, आर्थिक सहायता दिलाने, समाज कल्याण विभाग की पेशन लगवाने, सहित भूमि संबंधी कुछ शिकायतें प्राप्त हुई, जिनमें अधिकतर शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया गया जिलाधिकारी ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जनसुनवाई में प्राप्त शिकायतों का समयबद्ध निस्तारण किया जाए। उन्होंने जनसुनवाई में प्राप्त हो रही शिकायतों की प्रगति की जानकारी लेने के लिए भी अधिकारियों को निर्देशत किया है। वहीं जिलाधिकारी देहरादून डॉ सोनिका ने बताया कि अधिकांश शिकायतें बिजली, पानी, भूमि आदि की आई है जिसमें से अधिकांश शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया गया है। बाकी शियाकतों को संबंधित विभागों को भेज दी गई है।
रिपोर्ट – विनय सूद
कैमरामैन – रोहित