
आज दिनांक 6 6 2023 को मीडिया को साक्षात्कार देते हुए जो सिंह बिष्ट जी ने कहा कि उड़ीसा का जो रेल हादसा है यह बहुत दुखद घटना है इस पर भाजपा सरकार को ध्यान देना चाहिए एवं अगर वह इस हादसे को लेकर कांग्रेस पर आरोप लगा रही है तो यह बहुत शर्मनाक बात है आगे उन्होंने यह भी कहा कि सत्ता में भाजपा की सरकार है एवं जब भी कोई ट्रेन का प्रचार प्रमाण या किसी को हरी झंडी देनी होती है तो मोदी जी सामने आकर वह कार्यक्रम आयोजित करते हैं लेकिन अभी जो यह रेल हादसा है इसमें लोगों को पहली बार पता चला है कि रेल मंत्री नामक एक मंत्री भी नियुक्त होता है जिस प्रकार लाल बहादुर शास्त्री जी ने पूर्व में रेल हादसे के पश्चात अपना इस्तीफा दिया था उसी प्रकार नरेंद्र मोदी जी को भी प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे देना चाहिए और अपनी गलती माननी चाहिए
रिपोर्टर —प्रांजल चंद
कैमरामैन— रोहित सूट