दिनांक 08.06.2023 को थाना डोईवाला पर दीपक पुत्र हृदयराम निवासी केशवपुरी बस्ती डोईवाला देहरादून ने द्वारा थाना डोईवाला पर प्रा0पत्र दिया कि दिनांक 02/06/2023 को वादी का मो0फोन वीवो कम्पनी नीले रंग का जिसमे सिम न0 9634456395 लगा था व जिसका IMEI N0- 86155049337677-7669 था। उक्त मोबाईल किसी अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर लिया है। दाखिल प्रा0पत्र के आधार पर थाना डोईवाला मु0अ0सं0- 185/2023 धारा 379 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।
प्रभारी निरीक्षक डोईवाला द्वारा उक्त घटना की जानकारी उच्चाधिकारीगणो को दी गई, उक्त चोरी के सम्बन्ध मे श्रीमान पुलिस उप महानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून महोदय द्वारा पँजीकृत अभियोग मे अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी कर चोरी गये माल की बरामदगी हेतू आवश्यक आदेश-निर्देश निर्गत किये गये। निर्गत आदेश-निर्देशो के क्रम मे प्रभारी निरीक्षक डोईवाला द्वारा थाना डोईवाला पर पुलिस टीम गठित की गई, गठित पुलिस टीम द्वारा सूचना तन्त्र को सक्रिय कर घटनास्थल के आस-पास व संभावित स्थानों पर लगे सीसीटीवी कैमरो का अवलोकन कर चोरी अनावरण हेतु उच्चस्तरीय सुरागरसी-पतारसी करते हुए उपयुक्त मुखबिर नियुक्त किये गये ।
गठित टीम द्वारा अपेक्षानुरूप दिनांक 08.06.2023 को केशवपुरी बस्ती डोईवाला से अभियुक्त अनुज कपिल उर्फ चिंदी चोर उपरोक्त से चोरी गये उक्त मोबाईल फोन VIVO बरामद होने पर नियमानुसार दौराने चैकिंग गिरफ्तार कर घटना का सफल अनावरण किया गया। अभियुक्त से पूछताछ करने पर जानकारी हुयी कि अभि0 केशवपुरी बस्ती डोईवाला का निवासी है व नशे का आदि है। पूर्व मे भी थाना डोईवाला पुलिस द्वारा विभिन्न अपराधो मे गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। अभि0 उपरोक्त नश�
रिपोर्टर— प्रांजल चंद
कैमरामैन —रोहित सूद