उत्तराखंड

नशा खरीदने के लिए मजदूर चुराते थे दोपहिया, पुलिस ने दबोचा

वाहन चोरी के आरोप में पुलिस ने दो मजदूरों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से चोरी के छह स्कूटर बरामद हुए हैं। सभी स्कूटरों को आरोपियों ने वसंत विहार और इसके आसपास से चोरी किया था। आरोपी नशे के आदी हैं। दोपहिया वाहन चोरी कर उनको बेचकर नशा खरीदते थे। आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।

एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने बताया कि बुधवार को उत्कर्ष थापा निवासी हरियावाला खुर्द ने वसंत विहार थाने में शिकायत की थी। उत्कर्ष रविवार शाम को जीएमएस रोड पर कोचिंग क्लास में आया था। भूलवश उसने अपने स्कूटर में चाभी लगी हुई छोड़ दी। जब वह कोचिंग से बाहर आया तो देखा कि स्कूटर वहां पर नहीं था। उसने पहले तो खुद ही स्कूटर की खोज की, लेकिन जब नहीं मिला तो थाने में मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया और स्कूटर की तलाश शुरू की।

पुलिस ने करीब 200 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चेक की। पुलिस ने बुधवार शाम के वक्त इंदिरानगर कॉलोनी में एक स्कूटर पर सवार दो युवकों को रोका। उन्होंने पुलिस को देखकर पीछे मुड़कर भागने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया। दोनों युवकों ने अपने नाम राहुल और शुभम निवासी गांधीग्राम बताया। आरोपी मजदूरी करते हैं और नशे के आदी हैं। पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने अपना खर्च निकालने के लिए दोपहिया वाहनों की चोरी करना शुरू कर दिया। उनकी निशानदेही पर पांच अन्य स्कूटर भी बरामद किए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button