
निर्माण कार्य की गुणवत्ता की कमी का आरोप लगाते हुए स्थानीय लोगों ने त्यूणी-चकराता-मसूरी-मलेथा राष्ट्रीय राजमार्ग पर किए रहे सुधारीकरण कार्य को बंद करा दिया। ग्रामीणों का कहना है कि जब तक मौके पर अधिकारी नहीं पहुंचेंगे तब तक काम शुरू नहीं होने दिया जाएगा।
बृहस्पतिवार को कैनाला पोस्ट ऑफिस के पास काम किया जा रहा था। यहां पहुंचे ग्रामीणों ने गुणवत्ता पर सवाल उठाते हुए काम बंद करा दिया। पूर्व प्रधान दिनेश चौहान, प्रधान ग्राम पंचायत टुंगरा प्रभु भारती, भाव सिंह रावत, सालक राम जोशी, युद्धवीर सिंह तोमर, खजान रावत, रणवीर तोमर आदि ने बताया कि करीब 24 करोड़ रुपये की लागत से राष्ट्रीय राजमार्ग पर डामरीकरण एवं सुधारीकरण का कार्य चल रहा है।
निर्माण कार्य का ठेका गाजियाबाद की किसी कंपनी को दिया गया है। ग्रामीणों का आरोप है कि कंप्रेशर से सड़क की सफाई किए बिना ही पेंटिंग की जा रही है। ऐसा करने से पेंटिंग साथ के साथ उखड़ रही है। आरोप लगाया कि विभागीय अधिकारी भी मौके पर खड़े होकर निर्माण नहीं करा रहे हैं। जिस कारण ठेकेदार मनमर्जी कर रहा है। कहा कि चिरमिरी से चकराता तक हाईवे का बुरा हाल है। इसी तरह निर्माण में अनियमितता बरती गई तो सड़क कुछ ही दिन बाद फिर से उखड़ जाएगी।