ऑनलाइन पार्ट टाइम नौकरी का झांसा देकर एक महिला से 1.97 लाख रुपये ठग लिए गए। साइबर ठगों ने खुद को होटलों का प्रमोशन करने वाली कंपनी से बताया था। साइबर थाने की जांच के बाद मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
ठगी का शिकार संगीता रावत निवासी गढ़ी कैंट हुई हैं। उन्होंने पुलिस को बताया कि गत 28 मई को उनसे टेलीग्राम एप पर जानवी नाम की युवती ने संपर्क किया था। उसने खुद को ऊबर ईट्स नाम की कंपनी का एजेंट बताया। जानवी ने ऑनलाइन पार्ट टाइम जॉब के लिए उन्हें एक लिंक भेजा। इस लिंक पर क्लिक किया तो एक ज्वाइनिंग फॉर्म खुला। यह भरने के बाद रिजर्व विद ऊबर 109 नाम के ग्रुप से जुड़ गईं। उन्हें बताया गया कि उनकी कंपनी कई देशों के होटलों और रेस्टोरेंट की रेटिंग बढ़ाने का काम करती है।
इसके लिए उन्हें 11 हजार रुपये की ज्वाइनिंग फीस देनी होगी। वह जब ऑर्डर जनरेट करेंगी तो प्रति ऑर्डर उन्हें 30 से 50 रुपये मिलेंगे। इसके लिए उन्हें 25 से 30 लॉट का काम दिया जाने लगा और उनके अकाउंट में पैसे भी आने लगे। इसके बाद उन्हें 1.17 लाख रुपये जमा करने को कहा गया तो उन्होंने कर दिए, लेकिन अब खाते में पैसे आने बंद हो गए।
कुछ दिन बाद चैट पर ही उन्होंने तीन लाख रुपये और जमा करने को कहा तो उन्हें शक हुआ। एसपी सिटी सरिता डोबाल ने बताया कि मामले में कैंट थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।