राज्य में लागू करने की आवश्यकता है यूसीसी लागू होने की देश में राज्य मैं कह रही विभिन्न जातियों धर्मों और व अल्पसंख्यकों सहित सभी जातियों की धार्मिक संस्कृति परम पारीक पारंपारिक बाधित होगी वैसे सभी हमारे राज्य के नए और छोटे हैं और राज्य में बेरोजगारी पलायन राज्य का विकास भी कानून आदि जैसे बहुत सारी समस्या है जिन पर अभी तक गंभीरता से कार्य नहीं हुए हैं सरकार इसके विपरीत राज्य में यूसीसी लागू करने की बात करती है चुनाव निकट है और सरकार इसे चुनावी मुद्दा बनाकर चुनाव में जाना चाहती है राज्य के वार्ता के माध्यम से हमारे सरकार से निवेदन है कि राज्य में यूसीसी लागू करने का विचार वापस ले और इस समाधान में कहीं परिक्रमा पर लॉक लगाएं इसी संदर्भ में नुमाइंदा ग्रुफ दिनांक 12.07.2023। को सभी प्रभावित होन वाली धर्म जाति संगठनों को वास में लेकर राजभवन कुछ करेंगे और यूजीसी के विरोध मैं ज्ञापन महा महित राज्यपाल महोदय उत्तराखंड को दे देंगे
टॉप= देहरादून
रिपोर्टर= प्रांजल चंद