वाहनों में फर्स्टएड बॉक्स की अन्य वार्ता पर वाहन स्वामियों व चालकों की खासी आफत है! फर्स्टएड बॉक्स ना होने पर बगैर एफ एंड व्हाट चालान कटने की मुसीबत लेकिन सबसे बड़ा सवाल यह है कि वाहनों में इसकी उपयोगिता क्या है क्या वाहन दुर्घटना या किसी घटना में जख्मी होने पर वाहन स्वामी वाहन चालक या स्वामी बगैर किसी जानकारी के फर्स्ट एड बॉक्स का कैसे उपयोग करेंगे क्योंकि अधिकांश चालक और स्वामी चिकित्सीय उपचार करना जानते ही नहीं!
बाइट – आरटीओ शैलेश तिवारी
रिपोर्टर-बीके श्रीवास्तव
कैमरामैन-मयंक यादव