उत्तराखंड

Uttarakhand: पिथौरागढ़ में भारी बारिश से आफत, भूस्खलन से चीन सीमा को जोड़ने वाली सड़क बंद, उफान पर नदियां

उत्तराखंड में बारिश के बाद कई जगह भूस्खलन की घटनाएं हुई हैं। पिथौरागढ़ में बारिश के बाद नदियां उफान पर हैं। चीन सीमा के गांवों को जोड़ने वाली सड़क भारी भूस्खलन से एक बार फिर बंद हो गई है। इसके चलते उच्च हिमालयी क्षेत्र के लिए जाने वाले लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। सड़क के मंगलवार तक खुलने की संभावना जताई जा रही है।

लिपुलेख-तवाघाट सड़क पर शनिवार की शाम करीब सवा सात बजे किलोमीटर नौ में भारी भूस्खलन हो गया। इसके चलते सड़क पर आवागमन ठप है। बीआरओ के कर्मी सड़क से मलबा हटाने में जुटे हैं। इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्र की छिरकिला-जम्कू, बांसबगड़-कोटा-पंद्रहपाला, खेला-गर्गुवा, मसूरीकांठा-होकरा, डीडीहाट-आदिचौरा-हनेरा, देवविसौना-खेतारकन्याल-गराली, जौलजीबी-मदकोट-कौलीकन्याल, हाट-लधड़ा, नाचनी-बांसबगड़, देवलथल-कनालीछीना, तवाघाट-ठानीधार और भागीचौरा-शक्तिपुर सड़कें बंद चल रही है।

इन सड़कों के बंद होने से लोगों को आवाजाही में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। रविवार सुबह थल-मुनस्यारी रोड चुपकोट के पास और घाट-पिथौरागढ़ सड़क चुपकोट के पास सुबह मलबा गिरने से बंद रही। हालांकि कुछ देर बाद दोनों सड़कों पर आवागमन सुचारु हो गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button