
पिता स्वर्गीय वेदनाथ चोपड़ा की संपत्ति पर बंटवारे के बाद विरासत से मिली संपत्ति पर काबीज उनके पुत्र गोपाल चोपड़ा के कथन अनुसार उन्होंने अपनी बहन के जीवन काल में उनके हिस्से में आई जमीन भी आपसी तालमेल से सौदा कर ले ली इसी दौरान बहन की मौत हो गई अब बहन के हिस्से की जमीन को लेकर विवाद खड़ा हो गया इस संबंध में प्रशासन ने एक पक्षीय निर्णय लेते हुए गोपाल चोपड़ा को तलब कर लिया! इस संबंध में स्थानीय मुख्यालय परिसर में पीड़ित गोपाल चोपड़ा व उनकी पत्नी मंजू चोपड़ा ने अपने अधिवक्ता के साथ रूबरू होकर वर्तमान स्थितियों पर अपनी व्यथा इस तरह बयान की पेश है रिपोर्ट!