
6 नंबर पुलिया स्थित एक निजी भवन पर घात लगाए नामचीन बदमाशों ने भवन स्वामी के साथ न सिर्फ मारपीट की बल्कि उसे जान से मारने की धमकी भी दे डा ली इस मामले में पीड़ित भवन स्वामी की तहरीर पर जोगीवाला पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया लेकिन कार्रवाई से कतरा रही है इस बात का खुलासा प्रेस क्लब में आयोजित पत्रकार वार्ता में पीड़ित भवन स्वामिनी शालू भारद्वाज के भाई देवेंद्र शर्मा ने किया
रिपोर्टर =प्रांजल चंद
कैमरामैन =रोहित सूद