
जिले में हो रही लगातार बारिश के बीच डेंगू का कहर भी बरकरार है। मंगलवार को जिले में डेंगू के पांच नए मरीज मिले हैं। इन सभी मरीजों को अस्पतालों में भर्ती किया गया है। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटे में एलाइजा के 191 सैंपल लिए गए थे इसमें पांच की रिपोर्ट डेंगू पॉजिटिव आई है।
मंगलवार को मिले मरीजों में दो अजबपुर कला, दो धर्मपुर और एक रेस कोर्स का रहने वाला है। इन सभी एरिया को हाई रिस्क जोन में रखा गया है। अबतक सबसे अधिक मरीज जिन क्षेत्र में मिले हैं वहां हाई अलर्ट जारी किया गया है।
इस साल मिले 60 डेंगू मरीजों में अजबपुर कला में 10 मरीज, धर्मपुर में आठ, जीएमएस रोड में पांच, रेस कोर्स में चार, सिंगल मंडी में तीन, त्यागी रोड में तीन, भोगपुर में दो, देहराखास में दो और कार्गी चौक में दो डेंगू मरीज मिल चुके हैं। इन सभी एरिया में एंटी लार्वा का छिड़काव के साथ ही फॉगिंग भी करवाई जा रही है। अजबपुर कला में स्वास्थ्य विभाग की टीम भेजकर जांच करवाई जा रही है और डेंगू के मरीज खोजे जा रहे हैं।