
संसदीय चुनाव 2024 समेत इसी वर्ष प्रस्तावित स्थानीय निकाय चुनाव के सियासी अखाड़े में दो-दो हाथ करने की तैयारी में है चुनावी किला फतह को पाटिया एक-दूसरे के खिलाफ अखाड़े में उतरने से पहले मुद्दे भी खगाल रही है ऐसे में सत्ता से एक दशक पूर्व बेदखल हुई कांग्रेस भी पूरी तैयारी के साथ दोनों ही चुनाव में पाला मारने की भरपूर तैयारी में है ऐसे में पौड़ी जिले के कांग्रेस जिलाध्यक्ष विनोद नेगी ने रूबरू होकर स्थितियों पर चर्चा की पेश है रिपोर्ट
रिपोर्टर– बीके श्रीवास्तव
कैमरामैन–मयंक यादव