
उत्तराखंड निर्माण को लगभग 2 दशक से अधिक समय बीत चुका है लेकिन बारिश के मौसम में जलभराव से शहर को कभी निजात नहीं मिली वजह अतिक्रमण की आगोश में समाई शहर की 90 फीसद नालियां और चौक पड़े नाले इतना ही नहीं बारिश होते ही खुद जिला मुख्यालय को भी गंभीर जलभराव से दो चार होना पड़ता है लेकिन नगर निगम प्रशासन समेत कमोवेश सभी पार्षद खामोश है ।
रिपोर्टर बीके श्रीवास्तव
कैमरामैन मयंक यादव