
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मुख्य आयोजन स्थल परेड ग्राउंड के चारों ओर जीरो जोन रहेगा। यहां किसी प्रकार के वाहन और ठेलियों आदि का प्रवेश पूरी तरह से प्रतिबंध होगा। इसके अलावा परेड होने तक शहर के कई रूट डायवर्ट रहेंगे। यातायात पुलिस ने रविवार को प्लान जारी किया है। एसपी ट्रैफिक सर्वेश पंवार ने स्थानीय लोगों से वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करने की अपील की है ताकि यातायात बाधित न हो।
ये रहेंगी व्यवस्थाएं
– वीआईपी ईसी रोड, सर्वे चौक और पैसिफिक होते हुए रोजगार तिराहे से कान्वेंट तिराहे की ओर जाते ही दाहिने तरफ वीआईपी द्वार से प्रवेश करेंगे।
– पैसिफिक होटल तिराहे की ओर से आने वाले अधिकारी और पासधारकों के वाहन डूंगा हाउस के सामने से प्रवेश करेंगे, इस मार्ग से प्रवेश करने वाले पासधारक व अधिकारियों के वाहन निर्धारित पार्किंग स्थान पर ही पार्क किए जाएंगे।
पार्किंग व्यवस्था
– वीआईपी वाहनों की पार्किंग मंच के पीछे खेल मैदान में होगी।
– सभी प्रतिभागियों, आर्मी, पैरामिलिट्री, पुलिस, होमगार्ड, मीडिया, दर्शकों के वाहन पवेलियन मैदान में पार्क होंगे ।
– धर्मपुर, दर्शनलाल चौक, दून चौक की ओर से आने वाले दोपहिया वाहन रेंजर्स मैदान, चौपहिया वाहन मंगला देवी कॉलेज मैदान में पार्क होंगे।
– सर्वे चौक की ओर से आने वाले वाहन मंगला देवी इंटर कॉलेज मैदान में पार्क होंगे।
– पैसिफिक तिराहा की ओर से आने वाले वाहन लॉर्ड वेंकटेश वेडिंग प्वाइंट की पार्किंग में खड़े होंगे।
विक्रम के लिए डायवर्जन व्यवस्था
– 02 नंबर रूट के विक्रम सहस्रधारा क्रॉसिंग से वापस भेजे जाएंगे।
– 03 नंबर रूट के विक्रम चंदननगर कट से दून चौक होकर एमकेपी की ओर जाएंगे।
– 05 और 08 नंबर रूट के विक्रम रेलवे स्टेशन गेट से वापस होंगे।
-राजपुर रूट के विक्रम ग्लोब चोक से पैसेफिक तिराहे से होते हुए बैनी बाजार से वापस राजपुर रोड भेजे जाएंगे।
सिटी बसों के लिए रूट
– राजपुर रोड की ओर जाने वाली सिटी बसें दर्शनलाल चौक से घंटाघर होते हुए जाएंगी।
– आईएसबीटी की ओर जाने वाली सिटी बसें घंटाघर, दर्शनलाल चौक, तहसील चौक होकर जाएंगी।
– रायपुर रोड से आने वाली सिटी बसें सहस्रधारा क्रॉसिंग से सहस्रधारा रोड, आईटी पार्क, कैनाल रोड से दिलाराम चौक से घंटाघर से चकराता रोड जाएंगी और इसी रूट से वापस भेजी जाएंगी।
सिटी बसों के लिए रूट
– राजपुर रोड की ओर जाने वाली सिटी बसें दर्शनलाल चौक से घंटाघर होते हुए जाएंगी।
– आईएसबीटी की ओर जाने वाली सिटी बसें घंटाघर, दर्शनलाल चौक, तहसील चौक होकर जाएंगी।
सिटी बसों के लिए रूट
– राजपुर रोड की ओर जाने वाली सिटी बसें दर्शनलाल चौक से घंटाघर होते हुए जाएंगी।
– आईएसबीटी की ओर जाने वाली सिटी बसें घंटाघर, दर्शनलाल चौक, तहसील चौक होकर जाएंगी।
– रायपुर रोड से आने वाली सिटी बसें सहस्रधारा क्रॉसिंग से सहस्रधारा रोड, आईटी पार्क, कैनाल रोड से दिलाराम चौक से घंटाघर से चकराता रोड जाएंगी और इसी रूट से वापस भेजी जाएंगी।