
हिमालय दिवस के अवसर पर वाडिया हिमालय भू-विज्ञान संस्थान में कार्यशाला का आयोजन किया गया था। कार्यशाला में जलवायु परिवर्तन, प्राकृतिक आपदाओं और हिमालय के इको सिस्टम पर मंथन किया गया। इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि आईआईटी पटना के निदेशक प्रो. टी.एन. सिंह ने प्रतिभाग किया। इसके अलावा देश भर के प्रख्यात भूवैज्ञानिक, पर्यावरणविद के साथ ही उत्तराखण्ड सरकार और हिमाचल प्रदेश के आपदा प्रबंधन विभाग के अधिकारियों ने भाग लियां, कार्यशाला की प्रसतावना प्रस्तुत करते हुये संस्थान के निदेशक प्रो० एम०जी० ठक्कर ने संस्थान द्वारा हिमालय के संरक्षण की दिशा में किये गये कार्य का विस्तृत विवरण दियां उन्होंने बताया कि हिमालय विश्व की सबसे युवा पर्वत श्रृंखला है और इसके संरक्षरण में विशेष ध्यान देने की जरूरत हैं
.