
दून के रेसकोर्स क्षेत्र में हथियारों के बल पर हुई लाखों की लूट में पुलिस ने चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से लूटा गया सामान और तीन रिवाल्वर बरामद हुए हैं। इन बदमाशों की तलाश दिल्ली और उत्तर प्रदेश की पुलिस भी कर रही थी। वारदात में शामिल एक बदमाश अभी भी फरार है। बुधवार को एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने पत्रकारों से वार्ता में बताया कि 28 नवंबर 2022 को रेसकोर्स में रहने वाले गुरमिंदर सिंह सरना सुबह साढ़े चार बजे अपने घर के बाहर सैर को निकलने ही वाले थे कि तीन अज्ञात लोग ने उन्हें दबोचा और घर के भीतर ले गए। बदमाशों ने उन्हें बंधक बनाकर हथियार तान दिए और पिटाई की। उनके हाथ-पैर बांधकर बदमाश घर से करीब चार लाख रुपये नकद, छह घड़ियां, जिनकी कीमत करीब 12 लाख थी, एक रिवाल्वर और कार लूटकर फरार हो गए।
पुलिस ने बदमाशों की धरपकड़ को पांच टीमों का गठन किया। इन टीमों को उत्तराखंड के अन्य शहरों समेत हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, पंजाब व चंडीगढ़ रवाना किया गया था। पुलिस ने घटनास्थल के आसपास और प्रमुख मार्ग के करीब 700 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। साथ ही मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया। बीते मंगलवार की रात्रि पुलिस ने एक आरोपित अतुल राणा को उसके गांव हसनपुर, मेरठ से गिरफ्तार कर लिया।