
चिलकाना/पठेड़- यमुनापार की ग्राम पंचायत गयाजुदीनपुर में पूर्व ग्राम प्रधान चौधरी संजय नम्बरदार के यहाँ कैराना सांसद प्रदीप चौधरी के सुपुत्र अंशुमन चौधरी व नकुड़ से लोकप्रिय विधायक मुकेश चौधरी का जोरदार स्वागत किया गया।पूर्व प्रधान ने यमुना नदी पर पुल स्वीकृत कराए जाने पर धन्यवाद व आभार जताने के लिए कार्यक्रम रखा था जिसमे सांसद पुत्र अंशुमन चौधरी व विधायक मुकेश चौधरी को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया।आपको बताते चले कि पूर्व चौधरी संजय नम्बरदार अपने प्रधानी के कार्यकाल में पुल के लिए जनप्रतिनिधियों को अवगत कराते रहे।
विधायक मुकेश चौधरी ने कहा कि मैने यहां की जनता से चुनाव में जो पुल बनवाने का वादा किया था उसको पूरा करने का कार्य किया क्योकि हम झूठे वादों पर नही काम करने पर ध्यान देते है तो वही सांसद पुत्र अंशुमन चौधरी ने भी कार्यक्रम को सम्बोधित किया।
इस मौके पर नकुड़ नगर पालिका के पूर्व चैयरमेन धनीराम सैनी,चौधरी भूषण नम्बरदार,चौधरी हरीश चैयरमेन, चौधरी सुभाष प्रधान, चौधरी यशविन्दर,प्रवीण पंवार, चौधरी ,तेलूराम,रविंद्र गुर्जर पंचकुआ, ओमी गुर्जर पंचकुआ,प्रवेश पंडित, मोनु पंडित, जोगिंदर लाला, मुकेश लाला, दर्शन कश्यप, राकेश पंवार, भूपेंद्र पंवार, पंकज पंवार, राकेश धीमान आदि लोग उपस्थित रहे।










रिपोर्टर ओमपाल कश्यप