
स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट से जुड़े कार्यदाई विभागों की खुमारी उतरती ही नहीं! यही वजह है कि सड़कों की खुदाई के बाद निर्माण कार्य थैला भर भी परवान नहीं चढ़ा! साथ ही मुख्य मार्गों से लेकर लगभग सभी मार्गों पर बारिश में लगने वाले जाम से दून वासी बेहाल है!
रिपोर्टर-बीके श्रीवास्तव
कैमरामैन- मयंक यादव