
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह जी के बयान पर पलटवार करते हुए कांग्रेस प्रवक्ता शीशपाल सिंह बिष्ट जी ने कहा कि अमित शाह जी हार के डर से इतना बौखला गए हैं कि वह इतिहास को भी नहीं पढ़ना चाहते उसकी जानकारी भी नही देना चाहते। साथ ही कहा कि पाकिस्तान के दो टुकड़े करके बांग्लादेश किसने बनाया शायद अमित शाह जी को याद नहीं है अरुणाचल प्रदेश में चीन 2020 से वहां पर स्थाई स्थिरता विकास कर रहा है उस पर आपसे सैकड़ो सवाल पूछे गए लेकिन आपने उसका जवाब नहीं दिया कौन किस से डरता है कौन नहीं डरता है यह देश जानता है अब जुमलेबाजी नहीं चलेगी। अब देश की जनता यथार्थ के धरातल पर काम देखना चाहती है इंडिया गठबंधन की सरकार आएगी और एक-एक का हिसाब होगा।
रिपोर्टर लक्ष्मण प्रकाश
कैमरामैन :चन्दन कुमार