
आज कांग्रेस भवन शीशपाल सिंह बिष्ट जी ने बोला है कि प्रदेश में जिस तरह अदा की जहां-जहां आपदा आ रही है और चारधाम यात्री हजारों की तादात में फंसे हुए हैं देश के आम आदमी को भी परेशानियां उठानी पड़ रही है अपने बच्चों को स्कूल नहीं भेज पा रहे हैं और रोज के काम काज भी रुक गए हैं हरिद्वार देहरादून उधम सिंह नगर जलमग्न है पूरे क्षेत्र पर आपदा जैसे कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करण मेहरा जी भी परसों वहां गए थे और प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी भी दौरे पर गए थे लेकिन कोटद्वार पढ़ते थे नदी पर पुल टूटा है और हरिद्वार पर सलामी नदी का पुल टूटा है यह अवैध खनन के कारण हो रहा है
रिपोर्टर= प्रांजल चंद
कैमरामैन=रोहित सूद