उत्तराखंड

सहारनपुर टोडरपुर,भुकड़ी,मझार गांव में पानी आने से भारी नुक़सान,सुनिए किसानों की दर्द भरी जुबान।

सलेमपुर गदा बिजली घर पर तैनात जेई प्रमोद कुमार पठेड फीटर की आहलनपुर घाट पर विद्युत सप्लाई को चालु करते हुए पानी में डुबे
खबर-बुधवार 19 जुलाई को आहलनपुर घाट पर काफी दिनों से कई गांव की विद्युत सप्लाई यमुना में लगे खंबे टूटने की वजह से बंद पड़ी थी
विद्युत विभाग की टीम में तैनात टेक्नीशियन विनीत कुमार ने बताया कि चीफ इंजीनियर के आदेश अनुसार हम यहां पर टूटे हुए खंबे सही करके विद्युत सप्लाई चालू करने के लिए आए थे लेकिन तेज गति से पानी आने की वजह से सलेमपुर गदा बिजली घर पर तैनात जेई प्रमोद कुमार पानी में डूब गए मौके पर मौजूद ग्राम वासी ने बताया कि वह पानी में डूबते हुए काफी दूर तक आवाज लगाते रहे लेकिन कुछ समय के बाद वह दीखना बंद हो गए मौके पर पहुंचे नकुड विधायक मुकेश चौधरी व कैराना सांसद प्रदीप चौधरी चिलकाना थाना टीम,बरथा कायस्थ चौकी की टीम, टोडरपुर पुर चौकी की टीम,एसडीएम सदर,सीओ साहब ने मिलकर डूबे हुए जेई साहब प्रमोद कुमार को ढूंढने का काफी प्रयास किया लेकिन आहलनपुर घाट,टोडरपुर घाट पर कोई भी सुराग नहीं मिला
नकुड विधायक मुकेश चौधरी ने मीडिया से बातचीत में बताया कि उन्होंने पीएससी की टीम व गोताखोर की टीम को मौके पर बुलवाया तलाश लगातार जारी है अभी तक कुछ भी पता नहीं लग पाया विधायक जी ने कहा कि भगवान अवर अभियंता प्रमोद कुमार जी के परिवार वालों को यह दुख सहन करने की शक्ति दे विधायक जी मुकेश चौधरी ने इस घटना पर दुख प्रकट किया है

इस मौके पर संजय प्रधान, ओमपाल ब्लॉक अध्यक्ष व क्षेत्रवासी मौजूद रहे
रिपोर्टर ओमपाल कश्यप कुर्बान मलिक

रिपोर्टर – ओमपाल कश्यप कुर्बान मलिक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button