उत्तराखंडएक्सक्लूसिव न्यूज़

दून में प्रिकॉशन डोज लेने वाले यूथ की उमड़ी भीड़

दून में 18 प्लस से ऊपर को लगने वाली वैक्सीन लगवाने के लिए पहुंचे लोगों में सबसे ज्यादा लोग ऐसे थे जो सेंटर में प्रिकॉशन डोज लगवाने के लिए पहुंचे थे। जिनमें 2703 केवल प्रिकाशॅन डोज वाले रहे। जबकि अन्य 1390 वैक्सीन के अन्य कैटेगरी के लोग रहे जिन्हें वैक्सीन की डोज लगाई गई।

यहां बनाए गए सेंटर
नेशनल हाइड्रो, नेहरूग्राम पीएचसी, यूपीएचसी बकरालवाला, एमसीएच डोईवाला, यूपीएचसी खुड़़बुड़ा, श्रीराम नर्सिंग होम ऋषिकेश, यूपीएचसी रीठामंडी, गांधी शताब्दी आई हॉस्पिटल, कम्बाइन हॉस्पिटल प्रेमनगर, एम्स ऋषिकेश, अपोलो क्लीनिक देहरादून, पीएचसी छिद्दरवाला, एससी नकरौदा, सीएमआई हॉस्पिटल, पीएचसी नयागांव, मोबाइल टी दुधली, नगर निगम, एमएच देहरादून, पुलिसलाइन, एससी माजरी माफी, सीएचसी रायपुर, यूपीएचसी कारगी, पीएचसी मेहूंवाला, एचपी कोरोनेशन, कैंट हॉस्पिटल गढ़ी कैंट, पीएचसी बालावाला, पीएचसी दुधली, आईएएफ हॉस्पिटल क्लेमेंटटाउन, लंढौर कम्युनिटी सेंटर।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button