पायलट सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट कर्नल अनिल कुमार को रूटीन प्रशिक्षण के लिए अमेरिका जाना था, लेकिन इससे पहले ही मंगलवार को केदारघाटी में गरुड़चट्टी के पास उनका हेलीकाप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। आर्मी एविएशन से सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट कर्नल अनिल कुमार मई 2022 से आर्यन एविएशन कंपनी का हेलीकाप्टर उड़ा रहे थे
मंगलवार को भी आम दिनों की तरह उन्होंने गुप्तकाशी के नाला हेलीपैड से केदारनाथ धाम के लिए उड़ान भरी थी, लेकिन वापस लौटते समय उनका हेलीकाप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हालांकि हादसे का कारण अभी स्पष्ट नहीं हुआ है, लेकिन प्राथमिक रूप में दुर्घटना का कारण मौसम का प्रतिकूल होना बताया जा रहा है।
प्रभातम एविएशन में पायलट रहे कैप्टन पीके छावड़ी ने बताया कि पायलट अनिल कुमार को पहाड़ी क्षेत्र में लगभग 2000 से 2500 घंटे हेलीकाप्टर चलाने का अनुभव था। आर्यन कंपनी के सीईओ आरके नेगी ने बताया कि कंपनी समय-समय पर पायलटों को प्रशिक्षण के लिए अमेरिका भेजती है। इसी कड़ी में दिवंगत पायलट अनिल कुमार को रूटीन प्रशिक्षण के लिए जल्द ही अमेरिका जाना था।
केदारनाथ में दुर्घटनाग्रस्त हुए हेलीकॉप्टर के पायलट अनिल सिंह ने हादसे से एक दिन पहले अपनी पत्नी आनंदिता से बात की थी। उसमें उन्होंने अपनी बेटी फिरोजा के प्रति चिंता जाहिर की थी। सोमवार को अनिल सिंह ने अपनी पत्नी से फोन पर बात की थी। उन्होंने पत्नी से बात की थी तो उनके अंतिम शब्द थे कि मेरी बेटी का ख्याल रखना, उसकी तबीयत ठीक नहीं है। वहीं, मंगलवार को उनका हेलीकाप्टर केदारघाटी में गरुड़चट्टी के पास क्रैश हो गया।