उत्तराखंड

Karnataka के बीदर में बड़ा सड़क हादसा, ऑटो रिक्शा और ट्रक की भीषण टक्कर,

कर्नाटक के चित्तगुप्पा तालुक के एक गांव में शुक्रवार देर रात ऑटो रिक्शा और ट्रक की आमने-सामने भीषण टक्कर हो गई। इस हादसे में 7 महिलाओं की मौत और 6 अन्य घायल हो गए। ये महिलाएं मजदूर थीं और ऑटो-रिक्शा में काम करके घर लौट रही थीं, तभी बेमालाखेड़ा सरकारी स्कूल के पास ट्रक से टकरा गई।

पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान पार्वती (40), प्रभावती (36), गुंडम्मा (60), यदम्मा (40), जगम्मा (34) ईश्वरम्मा (55) और रुक्मिणी बाई (60) के रूप में हुई है। घायल हुए 6 लोगों में दोनों वाहनों के चालक भी शामिल हैं। पुलिस ने कहा कि घायलों में 2 की हालत गंभीर बनी हुई है। मामला दर्ज कर लिया गया है।

इसी साल 15 अगस्त को बीदर में ही एक बड़ा हादसा हुआ था, जिसमें हैदराबाद-मुबंई राष्ट्रीय राजमार्ग पर बांगुर चेक पोस्ट के पास 5 लोगों की मौत हो गई थी और 4 घायल हुए थे। जिनकी मौत हुई सभी एक ही परिवार के थे। वहीं कार चालक ने भी मौके पर ही दम तोड़ दिया था। सभी हैदराबाद के शहर बेगमपेट के रहने वाले थे।

पुलिस के मुताबिक, पीड़ित जिस कार में यात्रा कर रहे थे वह एक कंटेनर ट्रक से टकरा गई थी। इससे पहले एक अन्य मामले में कर्नाटक के हासन जिले में 16 अक्टूबर की देर रात एक टेंपो यात्री वाहन और केएमएफ दूध वाहन के बीच आमने-सामने की टक्कर में नौ लोगों की मौत हो गई थी। मरने वालों में सात लोग सालापुरा गांव के और दो डोद्दीहल्ली गांव के थे

चित्रदुर्ग में एक कार के सड़क के डिवाइडर से टकरा जाने से कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। यह दर्दनाक हादसा टूरिस्ट गेस्ट हाउस के पास हुआ।यातायात पुलिस अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी। पुलिस अधिकारियों ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। चित्रदुर्ग ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक, इस हादसे में मरने वाले तीन लोगों में से दो मेदेहल्ली के थे जबकि तीसरा बेंगलुरु का रहने वाला था। मामले की जांच की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button