उत्तराखंडएक्सक्लूसिव न्यूज़

जनपद पुलिस की कुशल रणनीति के तहत वीवीआइपी प्रोग्राम रहा सफल, निर्धारित समय से कम समय के लिए करना पड़ा जीरो जोन

दिनांक 09/12/2022 को देश के प्रथम नागरिक महामहिम राष्ट्रपति, भारत गणराज्य के देहरादून भ्रमण कार्यक्रम में निर्धारित कार्यक्रम के तहत जीटीसी हेलीपैड से दून यूनिवर्सिटी कॉलेज तक बाया सड़क मार्ग से कार्यक्रम प्रस्तावित था । उक्त मार्ग की दूरी लगभग 15 किलोमीटर है जिसमें कि राजभवन, हाथीबड़कला रोड, राजपुर रोड, ईसी रोड, हरिद्वार बायपास रोड, जैसे मुख्य मार्ग थे । उक्त मार्ग अत्यंत महत्वपूर्ण तथा व्यस्ततम मार्ग है जिसमें स्कूलों के छात्र-छात्राओं / अभिभावकों / कार्यालय कर्मियों / ट्रांसपोर्ट वाहनों का आवागमन लगातार बना रहता है, जिसके दृष्टिगत कार्यक्रम के अनुसार जनपद पुलिस द्वारा जीटीसी हेलीपैड से दून विश्वविद्यालय तक 30 मिनट के लिए मार्ग को पूर्ण रूप से जीरो जोन रखे जाने जाने का कार्यक्रम था परंतु जनपद पुलिस एवं यातायात पुलिस की कुशल रणनीति तथा सुगम यातायात के लिए डायवर्जन प्वाइंट्स एवं मार्ग पर त्रुटि रहित यातायात व्यवस्था हेतु समय से समस्त व्यवस्थाएं की गई तथा समुचित पुलिस बल नियुक्त किया गया जिसके कारण मात्र 7 मिनट के लिए ज़ीरो ज़ोन रहा. तथा 10 मिनट के अंदर ही यातायात को सामान्य किया गया
यातायात पुलिस द्वारा जीरो जोन 4 भागों किया गया, फ्लीट के पीछे से मात्र 100 मीटर की दूरी से जंक्शन खोले गए तथा यातायात सामान्य किया गया । जिससे किसी को भी अनावश्यक परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ा ।
उक्त समय अंतराल में जहां कार्यक्रम संपादित करना जनपद पुलिस के लिए एक चुनौती थी जनपद पुलिस की कार्यकुशलता / सफल रणनीति एवं पूर्व व्यवस्था के कारण कार्यक्रम सफल रहा, जिसकी उच्चाधिकारियों एवम् आम नागरिकों द्वारा प्रशंसा की गई ।

पुलिस के साथ इस कार्यक्रम को सफल बनाने में निम्न का भी महत्त्वपूर्ण योगदान रहा –

  1. जनपद तथा यातायात पुलिस सर्वप्रथम मीडिया बंधुओं तथा सोशल मीडिया का हार्दिक धन्यवाद करती है जिनके द्वारा यातायात पुलिस के इस कार्यक्रम को आमजन तक पहुंचाया गया तथा आमजन के लिए इस संबंध में प्रचार – प्रसार किया गया ।
  2. यातायात पुलिस द्वारा शहर के सभी स्कूलों से अनुरोध किया गया था कि स्कूल के समय में परिवर्तन कर स्कूल का 12 बजे से पूर्व अवकाश करे, जिसे समस्त स्कूल प्रशासन द्वारा स्वीकार कर यातायात पुलिस का सहयोग प्रदान किया गया । जनपद पुलिस समस्त स्कूल प्रशासन का हार्दिक धन्यवाद देती है ।
  3. इसी क्रम में सभी सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों से अनुरोध किया गया था कि Diverted/zero zone के दौरान यथासंभव कार्यालय में रहें और अनावश्यक भ्रमण न करें ताकि अनावश्यक परेशानियों का सामना न करना पडे, जिसका सभी ने अनुसरण किया । जनपद पुलिस आपका की धन्यवाद करती है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button