उत्तराखंड

उत्तराखंड: हीरो होंडा, पारले जी समेत 150 कंपनियों ने दिया EPR प्लान, देशभर में मात्र 4061

प्लास्टिक उत्पाद से जुड़े 1724 उद्योगों (प्रोड्यूसर्स, ब्रांड ऑनर, इंपोर्टर व मैन्युफैक्चर) की एनओसी निरस्त होने का आदेश जारी होने के बाद उद्योग जगत में हड़कंप मचा है। कार्रवाई की जद में आईं कंपनियों ने अब धड़ाधड़ ईपीआर प्लान उत्तराखंड प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड में जमा करना शुरू कर दिया है।

नाम न छापने की शर्त पर बोर्ड के एक अधिकारी ने बताया कि दो दिसंबर को आदेश जारी होने के बाद शुक्रवार दोपहर तक 150 कंपनियों की ओर से ईपीआर प्लान जमा कर दिया गया था। इनमें हीरो होंडा, पारले-जी, बीएलसीसी, सन केयर, नेटको फार्मा, प्री प्लास्टिक जैसी कई बड़ी कंपनियां भी शामिल हैं। उन्होंने बताया कि कंपनियों की ओर से यह प्लान डाक, ई-मेल और बाई हैंड जमा कराया जा रहा है। आने वाले दिनों में इनकी संख्या और बढ़ने की उम्मीद है।

केंद्रीय पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड की साइट पर जारी आंकड़ों के अनुसार 9 दिसंबर तक  देशभर में 4061 कंपनियों ने ईपीआर प्लान जमा कराया है। इनमें से भी 1664 कंपनियां उत्तराखंड की हैं। सीपीसीबी की साइट पर मौजूद आंकड़ों को देखें तो इसमें कुल 965 ब्रांड ऑनर, 1340 प्रॉड्यूशर और 1756 इंपोर्टर ने पंजीकरण कराया है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button