उत्तर प्रदेश

पंचकुआ घाट पर श्याम देवाय एंटरप्राइजेज स्टोन क्रशर उद्घाटन होने से पठेड क्षेत्र बना रोजगार का साधन

पंचकुआं क्षेत्र के लोगों के लिए स्टोन क्रेशर इंडस्ट्री रोजगार का एक बड़ा साधन साबित होगी। इंडस्ट्री क्षेत्र के लोगों को रोजगार देने के साथ-साथ क्षेत्र के गरीब परिवारों को मुफ्त में रेत बजरी मुहैया करवा रही है। वहीं गरीब परिवारों की आर्थिक मदद भी की जा रही है।क्षेत्र के करीब 300 परिवार के लोग स्टोन क्रेशर इंडस्ट्री पर अलग-अलग प्रकार के काम कर दो वक्त की रोटी कमा रहे हैं स्टोन क्रेशर मालिक ने बताया कि स्टोन क्रेशर पर मोटर मैकेनिक पलंबर ड्राइवर रसोईया और लेबर का काम करने वाले रोजगार हैं। क्षेत्र के कई दुकानदार भी स्टोन क्रेशर पर निर्भर होकर अपनी दुकानदारी चला रहे हैं। क्षेत्रवासियों में स्टोन क्रेशर लगने से खुशी की लहर है श्याम देवाय एंटरप्राइजेज स्टोन केसर के उद्घाटन में क्षेत्र के गांव टोडरपुर भुकड़ी,शाहपुरा, पंचकुआ,गयाजुद्दीनपुर, सोहनदेबास,आहलनपुर मजार व जिले के जिम्मेदार लोग मौके पर पहुंचे चौधरी गुरदयाल, चौधरी अनुज, चौधरी अंकित,चौधरी रमन, अरविंद जी व श्याम देवाय इंटरप्राइजेज समस्त स्टाफ ने क्षेत्र से आए लोगों का धन्यवाद किया

रिपोर्टर ओमपाल कश्यप कुर्बान मलिक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button