देहरादून के थाना ऋषिकेश कोतवाली को दो अलग-अलग मामलों में बड़ी कामयाबी मिली है जिसमे 3 अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उत्तराखंड सरकार द्वारा चलाए जा रहे 2025 तक ड्रग फ्री उत्तराखंड अभियान के तहत आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम से लाए जा रहे 90 किलो गांजे के साथ दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है इस कार्यवाही में दोनो अभियुक्तों के पास से एक गाड़ी भी बरामद की गई है पकड़े गए गांजे की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 36 लाख रुपए बताई जा रही है_ एक अन्य मामले में ऋषिकेश कोतवाली पुलिस ने 6 अप्रैल को हुई चोरी का भी खुलासा किया है दरअसल 7 अप्रैल को ऋषिकेश के एक निवासी ने एक तहरीर दी थी कि उसके घर से 6 तारीख की रात को सोने के आभूषण चोरी हुए हैं दी गई तहरीर पर दी गई ऋषिकेश कोतवाली पुलिस ने टीमें बनाकर आसपास के सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को खंगालना शुरू किया और आसपास के लोगों से भी पूछताछ की आखिरकार 9 अप्रैल को चोरी करने वाले व्यक्ति का नाम सामने आया जिसके आधार पर चोरी के आरोप में एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है व्यापार अभी से चोरी किए गए आभूषणों को बरामद कर लिया गया है बताया जा रहा है कि इस व्यक्ति ने नशे की आदत के चलते चोरिया की है।
रिपोर्ट – विनय सूद
कैमरामैन – रोहित