उत्तर प्रदेश

विकासखंड सढोली कदीम के गांव जाटोवाला में मंत्री जसवंत सैनी जी ने फीता काटकर किया पानी की टंकी का उद्घाटन

शनिवार 27 मई को जाटोवाला ग्राम में जसवंत सैनी मंत्री जी के द्वारा पानी की टंकी का उद्घाटन फीता काटकर किया गया पानी की टंकी के उद्घाटन के बाद ग्राम प्रधानों के द्वारा एक मीटिंग का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता मास्टर राजकुमार गुप्ता जी ने की वहीं पर पहुंचे लोगों ने मंत्री जी को अपनी समस्या से अवगत कराया ग्राम वासियों ने पानी की टंकी का निर्माण कार्य शुरू होने पर भाजपा सरकार का बहुत-बहुत धन्यवाद किया मंच के माध्यम से अपनी बात रखते हुए मंत्री जसवंत सैनी जी ने कहा कि सरकार लगातार है विकास कार्य कर रही है सरकार ने बचोलिया गिरी को खत्म कर दिया है डायरेक्ट लोगों के खाते में पैसा जाता है जबकि और सरकारों में पहले बचोलियो के खाते में जाता था फिर उसमें से हिस्सा काटकर लोगों के खाते में जाता था पहले सब जगह भीड़ लगती थी अब ऐसा नहीं है अब जल्दी की सुविधा उपलब्ध है उन्होंने बताया कि पहले हमें बिजनौर लखनऊ जाने के लिए काफी टाइम लगता था लेकिन अब कुछ घंटे मात्र में ही हम पूरा सफर तय कर लेते हैं यह भाजपा की देन है मंत्री जी ने लगातार भाजपा के विकास कार्यों को गिनवाया मंत्री जी ने लोगों को आश्वासन दिया कि जो आपने हमें काम बताए हैं हम उन्हें जल्दी से जल्दी पूरा करेंगे इस मौके पर सढोली कदीम ब्लाक प्रमुख चौधरी विश्वास चौधरी सुभाष प्रधान हारून प्रधान विनोद सैनी प्रधान अंकित सैनी सुभाष धीमान सुशील कुमार लोकेश प्रधान राशिद प्रधान इश्तियाक प्रधान आशीष राणा प्रदीप धीमान श्यामसुंदर रामचंद्र निखिल मोहल्ला चौधरी आशीष अनिल कुमार ऋषि पाल राणा मुकेश डीलर फूल सिंह प्रधान पंकज राणा अरुण सैनी विजयपाल प्रधान रमेश कुमार विनोद शर्मा अमरेश डीलर कर्मवीर सिंह डॉक्टर रमेश चंद्र डॉ सत्यपाल डॉ नरेश मौजूद रहे हैं

रिपोर्टर-ओमपाल कश्यप कुर्बान मलिक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button