आज मीडिया को साक्षात्कार देते हुए आर पी रतूड़ी जी ने कहा चुनाव के समय नरेंद्र मोदी जी ने कहा कि अगर भारत की सीमा पर चीन की नजर होगी तो भारत भी उसे लाला में दिखाएगा लेकिन जब चीन धीरे-धीरे कर कर भारत की सीमाओं के अंदर घुसता जा रहा है तो आप चीन को लाल आंख दिखाने के बजाय उनसे समझौता कर रहे हैं तो उनसे समझौता करके आप यह बताएं कि आप चीन के साथ हैं कि आप भारत के पक्ष में हैं।