
2024 के लोकसभा चुनावों से पहले कांग्रेस के दिग्गज नेता पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत संग पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत और द्वाराहाट विधायक मदन सिंह बिष्ट के स्टिंग की सीबीआई जांच के मामले पर कांग्रेस पार्टी चुटकी लेते हुए नज़र आ रही है। इस बात को लेकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करण महारा का कहना है कि बीजेपी ने करीब साढ़े सात साल के बाद अपना जिन निकाला है। साथ ही उन्होंने कहा कि भाजपा के वरिष्ठ पत्रकार प्रसून बाजपेयी और अभिसार शर्मा ने कुछ दिन पहले सोशल मीडिया में पोस्ट डालकर आशंका जताई कि हर राज्य के बड़े नेता जो लोकसभा चुनाव को प्रभावित करेंगे और जिनसे बीजेपी को खतरा है उन सब के खिलाफ बीजेपी अपने तोते का इस्तेमाल करेगी और उत्तराखंड के परिपेक्ष में यह बात अब सामने आ गयी है। साथ ही उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि जिसकी दुकान लूटी उसी पर डकैती का मुकदमा हो रहा है और लूटने वाले के हाथ में आज तोता है जो लूट का मज़ा ले रहा है।
रिपोर्टर —प्रांजल चंद
कैमरामैन— रोहित सूद