
एंकर- राज्य निर्वाचन आयोग ने चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी है। इसी के तहत राजधानी देहरादून के सचिवालय स्थित वीर चंद्र सिंह गढ़वाली सभागार में प्रदेश स्तरीय मीडिया कार्यशाला आयोजित की गई। राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. वी षणमुगम की अध्यक्षता में हुई इस कार्यशाला में प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक और सोशल मीडिया को लेकर चर्चा की गई। वहीं कार्यशाला में चुनाव के दौरान पेड न्यूज को रोकने के साथ ही उस पर नजर रखने पर चर्चा की गई है। वहीं मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. वी षणमुगम ने बताया कि चुनाव के दौरान पास जारी करने और मतदाताओँ को जागरूक करने के लिए मीडिया की भूमिका समेत विभिन्न विषयों को लेकर चर्चा की गई है।
रिपोर्टर – लक्ष्मण प्रकाश
कैमरामैन: चंदन कुमार