
पहाड़ों में अचानक ही मौसम का मिजाज बदलने के बाद चारों ओर बर्फ की सफेदी छा गई है।बद्रीनाथ धाम,हेमकुंड साहिब,हनुमान चट्टी, रूपकुंड , वेदनी बुग्याल सहित तमाम ऊंचाई वाले पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी हो रही है।
बर्फबारी होने से चारों तरफ सफेद चादर सी फैल गई है। बर्फबारी होने से तापमान में भी भारी गिरावट दर्ज की गई है। बर्फ बारी होने के साथ ही पहाड़ों में सर्दी बढ़ गई है तो लोगों ने जीवन यापन करने के लिए अलाव जलाने शुरू कर दिए हैं।
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी शुरू हो गई है बुधवार सुबह से ही यहां मौसम खराब हो गया था जिसके बाद शाम से बर्फबारी शुरू हुई और अभी तक बद्रीनाथ धाम में लगभग 3 फीट बर्फ जम चुकी है।
बद्रीनाथ धाम के साथ विश्व प्रसिद्ध पर्यटन केंद्र औली में भी बर्फबारी शुरू हो गई है इस बार बर्फबारी ना होने के कारण विश्व प्रसिद्ध पर्यटन केंद्र औली पहुंचने वाले पर्यटकों की संख्या कम थी पर अब बर्फबारी होने के बाद यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि यहां पहुंचने वाले पर्यटकों की संख्या में भी इजाफा होगा।
बर्फबारी होने से किसानों के चेहरों पर भी खुशी लौट आई है श।उल्लेखनीय है कि बर्फबारी समय से ना हो तो पहाड़ों पर होने वाली सेब की फसल खराब हो जाती है पर अब बर्फबारी होने से आशा है कि सेब की पैदावार भी अच्छी मात्रा में हो सकेती है


